जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बक्सर ने समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की ई.वी.एम- वी.वी.पै.ट कोषांग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक, पदाधिकारीयों को दिए कई सख्त निर्देश..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में ई.वी.एम. -वी.वी.पैट कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 31 मई 2024 को सभी मतदान दल को ई.वी.एम, रिजर्व ई.वी.एम. को सेक्टर पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्तगत करा दिया जाना है। किसी सभी परिस्थिति में ई.वी.एम. डिस्पैच सेंटर पर नहीं रखा जाना है।
01 जून 2024 को मतदान के उपरांत यथाशीघ्र polled ई.वी.एम. को बाजार समिति के वज्रगृह में जमा कराने का निर्देश दिया गया ताकि वज्रगृह को जल्द से जल्द सील किया जा सके। साथ ही डिस्पैच सेंटर पर एस.ओ.पी. (SOP) का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुपयोगी ई.वी.एम. को 01 जून 2024 को पुराने वेयर हाउस में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) बक्सर, वरीय पदाधिकारी ई.वी.एम./वी.वी.पैट, नोडल पदाधिकारी ई.वी.एम./वी.वी.पैट, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment