जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया महिला एवं कार्मिक कल्याण कोषांगों के कार्यों की समीक्षा बैठक, दिया गया कई निर्देश..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला एवं कार्मिक कल्याण कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा डी.पी.एम. जीविका से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर जीविका दीदियों के माध्यम से भोजनादि स्टॉल लगाने हेतु निर्देश दिया गया।
प्रचंड गर्मी को देखते हुए प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर सतू, खीरा, ककडी, तरबूज, ओ.आर.एस. घोल के साथ शीतल पेयजल के लिए 10 मिटटी के बने घडे़ को रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक डिस्पैच सेंटर एवं संग्रहण सेंटर पर मेडिकल टीम के लिए 02 कमरों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक विधानसभावार 04 मॉडल मतदान केन्द्र बनाने का निर्देश दिया गया एवं सभी आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, नोडल पदाधिकारी महिला एवं कार्मिक कोषांग बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment