सदर विधायक मुन्ना तिवारी के रिश्तेदार विभोर द्विवेदी सिकरौल पंचायत से 243 मतों से हारे, नए मुखिया बने मनोज कुमार सिंह..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिकरौल पंचायत से सदर विधायक मुन्ना तिवारी के रिश्तेदार विभोर कुमार द्विवेदी को जनता ने इस बार गांव की सरकार चुनने में मुखिया पद के लिए नकार दिया है. मनोज कुमार सिंह को जनता ने इस बार मुखिया पद के लिए सुयोग्य समझा और उन्हें जनता ने अपने बहुमूल्य मतों को देकर विजयी बनाया है.
बता दें कि निवर्तमान मुखिया विभोर द्विवेदी पिछले 10 वर्षों बसे मुखिया पद पर अपने विरासत को संभाल रहे थे. इसके पूर्व भी 15 सालों से इनके ही घर से मुखिया पद पर इनके ही घर के लोग बने थे.
इस बार जनता ने बदलाव करते हुए मनोज सिंह को जीत का पगड़ी बांधा है। बता दें कि निवर्तमान मुखिया को कुल 1419 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं मनोज कुमार सिंह को कुल 1662 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह से कुल 243 मतों से मनोज कुमार सिंह विजयी हुए हैं.
Comments
Post a Comment