अपडेट पंचायत चुनाव : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बबन उपाध्याय की पुत्रवधु लीलावती देवी का बारुपुर मुखिया बनना तय, बीडीसी अलीशेर ने मारी बाज़ी ..
एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है बारुपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी लीलावती देवी का मुखिया बनना लगभग तय हो गया है. वह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बबन उपाध्याय की पुत्रवधू हैं. इसके अतिरिक्त बारूपुर पंचायत से बीडीसी अलीशेर को विजयी घोषित कर दिया गया है. मंगरांव ग्राम पंचायत की गिनती अभी जारी है बारिश के कारण लाने में देरी होने के चलते मतगणना विलंब से चल रही है.
Comments
Post a Comment