बाजार समिति स्थित मतगणना हॉल में शुरू हुआ मतगणना, पहले रुझान में चिलहरी पंचायत से मुखिया पद पर विभा देवी ने दर्ज की जीत..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पँचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना बक्सर के बाजार समिति प्रांगण में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हो गयी है.
डुमराँव प्रखण्ड के 14 पँचायत के 200 बूथों पर 1,20,312 कुल मतदाताओं में 71,319 पुरुष और 62,160 महिला और 1 थर्ड जेंडर मतदाताओं को मतदान करना था. जिनमें तकरीबन 62 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. चुनावी मैदान में 14 पंचायतों में छह पदों के लिए कुल प्रत्याशी करीब 1500 चुनाव मैदान में डटे हैं. जिनके भाग्य का फैसला का रुझान आना शुरू हो गया है.
बताया जा रहा है कि चिलहरी मुखिया विभा देवी विजेता घोषित हुई हैं. जो कि नई प्रत्याशी हैं. बबिता देवी नजदीकी प्रतिद्वंदी हैं. दोनों प्रत्याशी के बीच मतों का अंतर 300 है.चिलहरी पंचायत से बीडीसी पद पर राधा देवी विजई घोषित की गई हैं.
बताया जा रहा है कि कुशलपुर मुखिया प्रभावती देवी 1466 कुल मत जीत दर्ज की है जो नई प्रत्याशी हैं. नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सत्नारायण राम को कुल 1043 पीछे चल रहे हैं.
मतों का अंतर दोनों प्रत्यशियों के बीच 423 है.
जिला परिषद चुनाव : चिलहरी में रीना देवी आगे 2000 वोट अब तक राजेन्द्र राम दूसरे स्थान पर हैं.
Ravi yadav
ReplyDelete