खुटहां पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा- चुनाव में मिला जीत तो करेंगे जन-जन की सेवा, गरीबों को इंदिरा आवास दिलाना होगी प्राथमिकता..
- गरीबों को इंदिरा आवास व जन-जन की सेवा के संकल्प के साथ उतरा हूं चुनाव मैदान में: विनोद सिंह.
- उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि जीत मिली तो पंचयात के हर वर्ग की सेवा नेता नही बेटा बनके करूँगा.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार पंचायत चुनाव-2021 का दौर जारी है. इस बार पंचायत चुनाव में एक बड़ा बदलाव दिख रहा है. पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार मुखिया से अधिक क्रेज वार्ड सदस्य बनने का दिख रहा है. मुखिया पद से अधिक वार्ड सदस्य पद के मैदान में उतरे हैं.
इसी क्रम में बताते चलें कि खुटहां पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए विनोद कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. उनका कहना है कि दूसरी बार वह वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार बहुत कम अंतर से वह चुनाव हार गए थे. इस बार फिर वह चुनाव मैदान में वार्ड सदस्य पद पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि जनता के आशीर्वाद से अगर उन्हें जीत मिलती है तो सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा. क्षेत्र की जनता की सेवा भाव समाजिक कार्यों में वह हमेशा से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अक्सर देखा जाता है कि लोग पैसा कमाने की नियत से चुनाव मैदान में उतरते हैं. जीत दर्ज करने के बाद भी उनकी नियति केवल पैसा कमाना होता है. लेकिन, क्षेत्र की जनता जानती है कि विनोद सिंह हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं एवं जनता के आशीर्वाद से यदि उनको जीत मिलती है तो वह क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया है कि चुनाव में जीत मिलती है तो उनका प्रथम प्रयास रहेगा कि जिन लोगों को अब तक इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल सका है उनको इंदिरा आवास दिलाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही साथ नली-गली एवं हर विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प के साथ वह 5 साल लगातार कार्य करेंगे तथा पहले की भांति क्षेत्र की जनता का सेवा करते रहेंगे.
Comments
Post a Comment