एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के राजपुर प्रखंड के चार पंचायतो के मतगणना का कार्य पूर्ण हो चुका है. जिसमें मतगणना के पश्चात खीरी पंचायत से बीरेंद्र साह, बारुपुर पंचायत से लिलावती उपाध्याय, मंगरांव पंचायत से आनंद प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, नागरपुर पंचायत से शैलेन्द्र यादव ने जीत दर्ज की है. लेकिन, अभी किसी को प्रमाणपत्र नहीं मिला है.
चार पंचायतों में मतगणना के पश्चात अबकी बार नए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. बदलाव का बयार ऐसा चला कि सभी पूर्व मुखिया चुनाव हार गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक खिरी पंचायत बीरेंद्र साह ने जीत दर्ज की है . वहीं राजपुर जिला परिषद की पश्चिमी सीट से नीलम देवी आगे चल रही हैं. जिला परिषद में अब तक चार राउंड की मतगणना संपन्न हुई है. छठे राउंड की मतगणना के पश्चात जिला परिषद के परिणाम सामने होंगे.
बात करें सरपंच पद के लिए मतगणना की तो बारी पुर से सरपंच पद के लिए कस्तूरा देवी आगे चल रही है मगरांव से सरपंच पद के लिए संजय सिंह आगे चल रहे हैं.
Comments
Post a Comment