एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत के मुखिया पद पर विनोद कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. जो कि नए प्रत्याशी हैं. इन्हें कुल 1669 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी लालू यादव बताए जा रहे हैं. जिन्हें कुल 1446 मत प्राप्त हुए हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच 223 मतों का अंतर रहा. निवर्तमान मुखिया ओंकार नाथ राय को इस बार जनता का आशीर्वाद भरपूर नहीं मिला जिसके कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
वहीं, हकीमपुर बीडीसी पद पर 1505 मत प्राप्त कर मधुकर गुप्ता ने जीत दर्ज की है. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मैनुद्दीन दूसरे स्थान पर हैं. जिन्हें कुल 1484 मत प्राप्त हुए हैं. निवर्तमान बीडीसी सह निवर्तमान प्रमुख रहीम चौहान को जनता का भरपूर आशीर्वाद ना मिलने के कारण हार का मुंह देखना पड़ा.
बता दें कि मतगणना हॉल में अभी अन्य पंचायतों का मतगणना का कार्य जारी है. प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के लिए तमाम व्यापक इंतजाम किए गए.
Comments
Post a Comment