एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमराव प्रखंड के तृतीय चरण के मतगणना का कार्य बाजार समिति के मतगणना हॉल में शुरू हो गया है. जहां प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला आना शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि क्रमवार विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आएगा. मतगणना हॉल में मतों की गिनती का कार्य जारी है.
बता दें कि अटांव पंचायत से मुखिया पद पर
पुष्पा देवी विजेता घोषित हुई हैं. जो पुरानी प्रत्याशी हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी और उनक बीच
मतों का अंतर 20 है. वहीं, जिला परिषद चुनाव डुमराँव उत्तर पश्चिमी रीना देवी 5000 वोट से आगे चल रहे हैं राजेन्द्र राम दूसरे स्थान पर हैं.
चिलहरी मुखिया पर विभा देवी विजेता घोषित हुई है जो कि बबीता देवी नजदीकी प्रतिद्वंदी को 300 मतों से पराजित की है. जबकि कुशालपुर पंचायत से प्रभावती देवी नई प्रत्याशी विजई घोषित की गई है. जिन्हें कुल 1466 मत प्राप्त हुआ है. सत्यनारायण राम इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी हैं. जिन्हें 1043 कुल मत प्राप्त हुए हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच
मतों का अंतर 423 है.
Comments
Post a Comment