एक्सप्रेस न्यूज़, राजपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव को लेकर लगातार मतगणना में बदलाव का बयार बह रहा है. 6 पंचायतों में पुराने प्रत्याशी चुनाव में हार का मुंह देख चुके हैं. ताजा अपडेट के अनुसार अकबरपुर पंचायत में मुखिया पद के चिंता देवी पति राजेश सिंह2440 मत से चुनाव जीत गए है. निकटतम रही प्रभावती देवी चुनाव हार गई है. इन्हें 2180 मत प्राप्त हुआ है. जबकि तियरा पंचायत मुखिया पद के निर्वाचन में रामावतार राम की पत्नी उषा देवी जीत दर्ज की है।
बता दें कि अकबरपुर पंचायत के मतदाताओं में चुनाव अपडेट को लेकर गजब की बेचैनी देखी जा रही थी. लोग हाल का अपडेट न्यूज़ जानने के लिए एक दूसरे से संपर्क करते हुए नजर आ रहे थे. अब देखना यह है कि आगे चुनाव का परिणाम क्या होता है. अब तक 6 पंचायतों में हुए चुनाव के परिणाम में बदलाव की बयार ही बहते हुए नजर आया है.
Comments
Post a Comment