इटाढ़ी प्रखण्ड चौथे चरण के मतगणना में 5 पंचायत में मुखिया पद पर बदलाव, चिलहर पंचायत के मुखिया टुनटुन सिंह अपने विरासत को बचाने में हुए कामयाब...
एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर इटाढ़ी प्रखंड के चौथे चरण की मतगणना के दौरान पांच पंचायतों के मतगणना के पश्चात 5 जगहों पर नए मुखिया प्रत्याशी को जीत मिली है. वहीं एक पंचायत में पुराने मुखिया अपने पद को बचाए रखने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि जिस पुराने मुखिया ने अपने पद को बचाने में कामयाबी हासिल की है. पूर्व में उनके पिताजी पंचायत के मुखिया हुआ करते थे.
बता दें कि चिलहर पंचायत से दिवाकर राय उर्फ टुनटुन सिंह ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है. इन्हें कुल 2017 मत प्राप्त हुआ है. इनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय को 1455 मत प्राप्त हुआ है. पूर्व में इनके पिताजी पंचायत के मुखिया हुआ करते थे. इन्होंने अपनी विरासत बचाने में कामयाबी हासिल की है. बिझौरा से नए मुखिया राजेन्द्र सिंह बने हैं. इन्हें कुल मत 1563 प्राप्त हुए हैं. इनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी विभा देवी रही जिन्हें कुल 1417 मत प्राप्त हुए हैं. कुल मतों का अंतर 146 रहा. निवर्तमान मुखिया सीता देवी को हार का सामना करना पड़ा.
इन्दौर से नए मुखिया अमर राम बने हैं. निवर्तमान मुखिया केशव राम को हार का सामना करना पड़ा है.
दूसरी तरफ इटाढ़ी पश्चिमी से जिला परिषद पद पर मोहम्मद अरमान 8479 मत से विजयी हुए है.
Comments
Post a Comment