कुकुढा की नई मुखिया बनी संगीता देवी,अतरौना में नए मुखिया सचिन्द्र सिंह संभालेंगे गांव की सरकार की कमान..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कुकुढा में भी पुराने प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार जनता ने नए प्रत्याशी को जीत का ताज पहनाया है. बता दें कि इस बार कुकुढा से नई मुखिया संगीता देवी बनी हैं. इन्हें कुल 1823 मत प्राप्त हुए हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नंदलाल यादव को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें कुल 1820 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह से मात्र 3 मत से दोनों प्रत्यशियों के बीच हार जीत का फ़ैसला हो गया है.
दूसरी, तरफ अतरौना पंचायत से मुखिया पद पर सचिंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 1412 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज्योति प्रकाश सिंह को 1388 मत प्राप्त हुए है. निवर्तमान मुखिया ज्योति प्रकाश सिंह को जनता ने इस बार खुलकर अपना आशीर्वाद नही दिया है. उन्हें हार की मुंह देखनी पड़ी है.
Comments
Post a Comment