मतगणना हॉल में मतों की गिनती के पश्चात मुंगाव के नए मुखिया बने इंद्रजीत कुमार कंझरुआ के नए मुखिया असगर अली व मठिला के मुखिया बने देवेंद्र सिंह..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमराव प्रखंड के तृतीय चरण के मतगणना के दौरान कंझरुआ पंचायत के मतों की गिनती के पश्चात कंझरुआ पंचायत से मुखिया पद के लिए असगर अली जो कि नए प्रत्याशी हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मोईन अली है. दोनों प्रत्याशियों के बीच कुल मतों का अंतर 664 है.
जबकि मठिला पंचायत से मुखिया पद के लिए देवेंद्र सिंह पुराने प्रत्याशी को जनता ने जीत का सेहरा पहनाया है. इन्हें कुल 1664 मत प्राप्त हुए हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद सिंह बताए जा रहे हैं. जिन्हें कुल 1449 मत प्राप्त हुए हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच कुल मतों का अंतर 215 है.
मतगणना हॉल में मतों की गिनती के दरमियान मुंगाव पंचयात से मुखिया पद के लिए इंद्रजीत कुमार राय उर्फ इंदल कुमार नए प्रत्याशी के तौर पर विजई घोषित हुए हैं. इन्हें कुल 1130 मत प्राप्त हुए हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनजी बताए जा रहे हैं. जिन्हें कुल 975 मत प्राप्त हुआ है. दोनों प्रत्याशियों के बीच मतों का अंतर 125 है.
मतगणना हॉल में छतनवार पंचायत के लिए मतों का गिनती का कार्य जारी है.
Comments
Post a Comment