जानिए राजपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मतगणना के बाद किसको मिली जीत किसको करना पड़ा हार का सामना..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें कि लगातार नए प्रत्याशियों को जीत मिल रही है. इस बार लगातार विभिन्न पंचायतों के मतगणना के पश्चात पुराने प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, जनता ने इस बार नए प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है.
अब तक मिले परिणाम के अनुसार बारुपुर पंचायत से लीलावती देवी मंगरांव से आनंद प्रकाश सिंह नागपुर पंचायत से शैलेंद्र सिंह, खीरी पंचायत से इंद्रावती देवी, अकबरपुर पंचायत से चिंता देवी, तियरा पंचायत से उषा देवी, राजपुर पंचायत से अनिल सिंह, हेठुआ पंचायत से पुराने प्रत्याशी ललन रजक,रसेन अजय कुमार राम उर्फ अजय बैठा जीते गुदड़ी राम हारे,हरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी राय ने जीत दर्ज की है. देवढ़िया पंचायत से कुमारी पूजा ने जीत दर्ज की है.
बात की जाए अगर जिला परिषद पद की तो राजपुर पश्चिमी से नीलम देवी तथा राजपुर मध्य से गायत्री देवी को जीत मिली है.
अभी अन्य पंचायतों के लिए मतगणना का दौर जारी है. लगातार नए प्रत्याशियों को जीत मिल रही है तथा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ रहा है.
Comments
Post a Comment