एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उनके विकास के लिए सदैव तत्पर महिला विकास सेवा संस्थान की दूसरी वर्षगाँठ पर एक मुस्लिम युवती की शादी कराने की जिम्मेवारी उठाई गई. समाजसेवी डॉ. निसार अहमद तथा कुमार नयन को संरक्षक मंडल का सदस्य बनाया गया. साथ ही साथ महिलाओं को रोजगार दिलाने हेतु एक हेल्पलाइन का भी शुरुआत किया गया. महिला विकास सेवा संस्थान के संस्थापक गोविंद जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, कई समाजसेवी लोगों के द्वारा सहयोग कर उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित किया गया. जिसके बाद वह एक जरूरतमंद की शादी कराने में सफल हुए. इस कार्य मे उनका सहयोग करने वाले प्रमुख लोगों में डॉ. दिलशाद आलम, शादाब आलम, आदिल खान, कामरान खान, मो. वकार,आशीष चौरसिया, नीरज जायसवाल, राजू केशरी, पंकज जायसवाल, हेमंत पाठक, जटाशंकर सजावट दुकान, रूपक कुमार,गणेश जायसवाल, मंजू जायसवाल, जय माँ फार्मा के संचालक समेत कई लोगों ने गुप्त दान भी किया.
विवाह कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष शिल्पी देवी, मीना देवी, ममता देवी, चंदा बेगम, गुड़िया देवी, हनी जायसवाल, रागिनी जायसवाल, किरण जायसवाल, मंजू जायसवाल, जमीला बेगम, आमना बेगम, किरण प्रजापति और बबन राजभर उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment