एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ शौच करने गई महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक वासुदेवा गांव बिंदटोली में सड़क किनारे शौच करने गई महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहा था तथा अश्लील हरकत कर रहा था. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. सूचना प्राप्त होने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने अतमी गांव निवासी मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वासुदेवा ओपी प्रभारी बिगाऊ राम ने बताया कि वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के वासुदेवा गांव के बिंदटोली में सड़क किनारे शौच करने गई महिलाओं के साथ अतमी गांव का रहने वाला एक युवक मनोज कुमार यादव छेड़खानी कर रहा था तथा अश्लील हरकतें कर रहा था. जिसके बाद पुलिस को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई. सूचना प्राप्त होने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. जहां जांच के क्रम में युवक की अपाचची बाइक चोरी की होने की जानकारी प्राप्त हुई. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा जब युवक की मेडिकल जांच कराई गई तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी व चोरी की बाइक रखने तथा शराब पीने के आरोप में कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment