एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने लूट की बाइक के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के मांगूपुर कनौली मोड़ के समीप हुई बाइक लूट कांड के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ पुलिस ने अपराधियों द्वारा लूटी गई प्लैटिना बाइक को दिनारा थाना क्षेत्र से बरामद करने में सफलता हासिल की है.
बताते चलें कि शनिवार की रात लगभग 03:45 बजे, छोटक चौधरी पिता स्वर्गीय किशोर चौधरी अपने रिश्तेदार के गांव खिरी से इटाढी थाना क्षेत्र के इंदौर अपने गांव वापस जा रहे थे. जैसे ही मांगूपुर कनौली मोड़ के समीप पहुंचे दो मोटरसाइकिलों के साथ पहले से ही मांगूपुर-कनौली मोड़ के पास घात लगाए हुए चार अपराध कर्मियों ने उनकी बाइक लूटने के साथ साथ उनके पास मौजूद ₹4000 व मोबाइल भी लूट लिए थे. इस संदर्भ में छोटक चौधरी ने राजपुर थाना में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले की जांच के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों का नाम प्रेमचंद कुमार उर्फ नागा पिता हृदय नारायण राम ग्राम कनौली थाना राजपुर तथा अमित कुमार उर्फ मिठाई पिता रघुनाथ सिंह ग्राम मांगूपुर डिहरी थाना राजपुर है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के निशानदेही पर दिनारा थाना क्षेत्र से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तथा मामले की आवेदन के लिए गठित टीम में राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, संजय विकास त्रिपाठी और सशस्त्र बल राजपुर पुलिस शामिल है.
Comments
Post a Comment