एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एक महिला ने अपने भैसुर समेत अन्य लोगों को नामजद करते हुए छेड़खानी तथा रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए वासुदेवा ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. मामला थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव का है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
इस संदर्भ में पीड़ित महिला ने अपने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया है कि, उनके भैसुर भोला सिंह, विनोद सिंह, विकास सिंह तथा उनकी पत्नियों ने उनके तथा उनके पति के साथ मारपीट की. वहीं, प्रमोद सिंह छेड़छाड़ करने लगे. जब स्थानीय लोग मौके पर जुटने लगे तो सभी आरोपी भाग खड़े हुए. मारपीट के दौरान आरोपी तो नहीं उनके पास मौजूद कुछ पैसे भी छीन लिए.
इस संदर्भ में ओपी प्रभारी बिगाऊ राम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment