एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के महादेव गंज में बाइक व कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है तथा इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए आरा भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दिनारा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश कुमार पांडे एवं उनके दो अन्य साथी बाइक से किसी कार्य से आरा जा रहे थे. इसी दौरान महादेव गंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार एवं भोजपुरिया गायक मुकेश पांडे के बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. इस घटना में भोजपुरिया गायक मुकेश पांडे की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनके दो अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से आरा इलाज हेतु भेजा गया. इलाज के लिए आरा जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल दो अन्य साथियों में एक की मौत रास्ते में ही हो गई. इस तरह से सड़क दुर्घटना में दो लोग की मौत एवं एक कि घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि महादेव गंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मुकेश पांडे भोजपुरिया गायक दिनारा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा इस घटना में घायल मुकेश पांडे के दो अन्य साथियों को इलाज हेतु आरा भेजा गया तथा अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही एक की मौत रास्ते में ही हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर मुख्यालय स्थित पुराने सदर अस्पताल में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Comments
Post a Comment