एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नावानगर प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 परमानपुर गांव के समीप में सड़क किनारे बोरे में फेंकी गई महिला के शव पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है. बताते चलें कि महिला के शव मिलने के 36 घंटे पश्चात पहचान कर ली गई है. महिला की हत्या क्यों की गई कारण क्या था इसका खुलासा अभी पूरी तरह से नहीं हो सका है. मामले में पुलिस अभी कुछ भी खुलकर बताने में कतरा रही है. नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की पहचान कर ली गई है. हालांकि, इसका सत्यापन अभी किया जाना है. इसके लिए फिलहाल गोपनीयता बरती जा रही है.
विदित हो कि बोरे में बंद कर फेंकी लाश मिलने के बाद पुलिस लगातार मामले का खुलासा के लिए प्रयासरत थी. इसी बीच घटनास्थल से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने युवती की पहचान की तो पता चला कि भोजपुर जिले की रहने वाली है. पुलिस ने जब मामले की जांच किया तो पता चला कि महिला की परिवारिक विवाद में हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने बनाही गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. बहुत ही जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
Comments
Post a Comment