एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के नाथ बाबा गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे एक युवक स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया है. बताया जा रहा है कि घाट पर मौजूद लोगों ने डूबते हुए युवक को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका. गंगा घाट पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक गंगा में स्नान करने के लिए नाथ बाबा के घाट पर पहुंचा था. युवक जैसे ही गंगा में स्नान करने के लिए उतरा तो गहराई का अंदाजा नहीं लगने के कारण वह गंगा में डूबने लग. गंगा में डूब रहे युवक को जब तक घाट पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया जाता तब तक वह डूब चुका था. युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. घटना की सूचना लोगों द्वारा घाट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को दी गई. जिसके बाद युवक की तलाश किए जाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गई है तथा गोताखोर एवं नाविक युवक की तलाश कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं लगाया जा सका है.
विदित हो कि पिछले एक पखवाड़े के अंदर इसी घाट पर युवक के डूबने की यह दूसरी घटना है. स्नान को पहुंचने वाले लोगों के मुताबिक उत्तर-पश्चिम किनारे पर यह घाट खतरनाक हो चुका है. जहां गहराई का अंदाजा लोगों को नहीं लग पाता है और स्नान करने वाले लोग गहरे पानी में डूब जाते हैं.
Comments
Post a Comment