एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बक्सर पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी एवं शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा सरगर्मी से अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बताते चले कि शुक्रवार को सिकरौल पुलिस ने तेतरहर बिंद डोली से 68 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर अपने घर से शराब की तस्करी करता था. छापेमारी के दौरान बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की 180ml के 68 बोतल को पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही साथ तस्कर मंटू प्रसाद को गिरफ्तार भी कर लिया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि तेतरहर बिंद टोली में शराब की तस्करी किया जा रहा है. सूचना प्राप्त होने के पश्चात पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई किया गया. पुलिसिया सूत्र के द्वारा बताए गए घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 180ml के 68 बोतल बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की शराब को पुलिस ने बरामद किया तथा तस्कर मंटू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर एवं बरामद शराब को साथ लेकर पुलिस थाने पहुंची. जहां शराब बरामदगी मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment