एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलांंव गांव स्थित खेत से युवक का शव बरामद होने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने सड़क जाम को नहीं हटाई और घंटों सड़क जाम कर बैठे रहे. सड़क जाम करने के इस मामले में पुलिस ने 54 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मामले में कुछ भी कहा जा सकता है. घरवालों के पहने अनुसार ही प्राथमिकी दर्ज करने की बात भी कही गई थी. रही बात मुआवजा की तो इसके लिए भी प्रशासनिक स्तर पर सहयोग किया जा रहा था. इस बीच किसी के कहानी में आकर घरवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क जाम कर दिया. जिससे घंटों मार्ग अवरुद्ध रहा. इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 40 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है. मामले में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment