एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मॉडल थाना चौक के समीप स्थित डाक बंगला के परिसर में राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ नगर कमेटी का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. चुनाव के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ ली. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष अनीता पाल के दिशा- निर्देश में चुनाव संपन्न किया गया. इस दौरान नगर अध्यक्ष का पदभार बबन राजभर को दिया गया. वहीं, नहीं महिला नगर अध्यक्ष जमीला बेगम को मनोनीत किया गया. साथ ही नगर महासचिव का पदभार किरण प्रजापति को प्रदान किया गया.
मौके पर राजद के नगर अध्यक्ष समाजसेवी गोविंद जायसवाल ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एक साथ मिलकर चारों विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएंगे. उन्होंने नवगठित अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की नगर की टीम को बधाई देते हुए कहा कि, सभी को तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए पूर्ण मनोयोग से लगना होगा. राजद की नगर महासचिव शिल्पी देवी ने कहा कि इस बार प्रदेश में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी तथा तेजस्वी सरकार से यह उम्मीद जताई जा रही है कि नारियों के सशक्तिकरण के लिए वह अपने प्रयासों को लगातार जारी रखें तथा महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य करते रहें.
अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव बबन राजभर ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे. निश्चित रूप से अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.
मौके पर बिहार प्रदेश की महिला सचिव किरण जायसवाल, मीना देवी, प्रदेश सचिव शोहराब कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष आसिफ रजा, नगर महिला अध्यक्ष चंदा बेगम, एससी-एसटी नगर अध्यक्ष रानी पासवान, प्रीति राजभर, सावित्री देवी, सरिता देवी, आमना बेगम, रंभा देवी समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
सभार - बक्सर टॉप न्यूज़.
Comments
Post a Comment