एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र से महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने व छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि धनसोई थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ दिनारा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके साथ छेड़खानी भी किया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुशील कुमार पिता गोपालजी सेठ ने धनसोई की रहने वाली एक महिला के घर मे घुस कर ये कहा कि तुम्हारे, पति बाजार में है और तुम्हे बुला रहे हैं. जब महिला ने जाने से इन्कार किया तो नामजद आरोपी ने महिला के साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी करना शुरू कर दिया. महिला के घर वालों ने थाने में पंहुचकर सुशील कुमार पिता गोपालजी सेठ दिनारा थाना क्षेत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई.
प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
Comments
Post a Comment