बड़ी खबर: विधानसभा चुनाव से पहले 2 देशी कट्टा 9 जिंदा कारतूस 107 बोतल विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: विधानसभा चुनाव से पूर्व कोरानसराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं 9 जिंदा कारतूस तथा 107 बोतल 180ml रॉयल स्टेग विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस को अवैध शराब का कारोबार संचालित करने का सूचना प्राप्त हो रहा था. प्राप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम को गठित कर छापेमारी किया गया तो मुन्ना महतो पिता स्वर्गीय अधिकारी महतो ग्राम महिला के घर से दो देसी कट्टा 9 जिंदा कारतूस तथा 107 30 विदेशी शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई साथ ही साथ पुलिस के द्वारा मौके से मुन्ना महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आर्म्स एक्ट तथा शराब बरामदगी मामले में
न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया जाएगा.वहीं, पुलिस ने शराब पीकर हंगामा मचा रहे एक शराबी को मुंगाव गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी का नाम ओमप्रकाश सिंह पिता भाखा सिंह बताया जा रहा है. जिसे कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है
Comments
Post a Comment