एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार को अर्बन इन्फ्राट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने के लिए 541 करोड रुपए की लागत से 7 परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि इससे बिहार वासियों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं को और गति मिलेगी. जल पूर्ति योजना, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं नमामि गंगे योजना से बिहार वासियों को काफी लाभ मिलेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने डॉल्फिन के संरक्षण के लिए बिहार एवं भारत सरकार के प्रयासों की भी सराहना की है. पटना से भागलपुर तक गंगा के पूरे खंड में डॉल्फिन संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट डॉल्फिन की शुरुआत की गई है. नमामि गंगे योजना के तहत बिहार में गंगा नदी का कायाकल्प किया जा रहा है. 6245 करोड़ रुपए की लगत वाली 54 परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है. जो कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है. नमामि गंगे के तहत बिहार में सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता 10 गुना से अधिक बढ़ गई है.
Comments
Post a Comment