एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है तथा अपराधियों की धरपकड़ में तेजी ला दी गई है. वरिय पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से कमर कस चुकी है. फरार चल रहे वारंटीयों तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार सघन जांच अभियान तथा छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. छापेमारी अभियान के दौरान ही रविवार को पुलिस के द्वारा दो जगहों से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों जगहों से हिरासत में लिए गए लोगों के पास से पुलिस ने दो हत्यार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार कोरानसराय पुलिस ने छापेमारी के दौरान 315 बोर के देसी कट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के पश्चात सोमवार को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को पत्रकारों के समक्ष प्रेस वार्ता में प्रस्तुत किया जाएगा. इससे अधिक कोई भी जानकारी उन्होंने फिलहाल बताने से इंकार की. गिरफ्तार दोनों लोगों के नाम पता बताने से भी फिलहाल उन्होंने इनकार किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को सारी जानकारी दे दी जाएगी. दूसरी तरफ सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिनका नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति रोहतास जिले के चातर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. सोमवार को गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को मीडिया के समक्ष पेश किया जाएगा.
Comments
Post a Comment