एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने 3 कांडों में ज़ब्त की गई कुल 375 लीटर शराब को पिकअप वाहन से कुचलवाकर विनष्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीन जगहों से छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा शराब को बरामद किया गया था. जिसे डुमरांव सीओ सुनील कुमार वर्मा एवं कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय की उपस्थिति में पिकअप से कुचलवाकर विनष्ट किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार विभिन्न कांडों में ज़ब्त की गई शराब को विनष्ट कर दिया जाता है. उसी प्रक्रिया के तहत सोमवार को 3 कांडों में ज़ब्त की गई कुल 375 लीटर शराब को थाना परिसर के समीप ही पिकअप वाहन से कुचलवाकर विनष्ट किया गया. इस दौरान डुमरांव सीओ सुनील कुमार वर्मा मौके पर मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment