सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शाम तकरीबन 18:00 बजे अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मुसाफिरगंज के रहने वाले प्यारेलाल नामक एक अधेड़ की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है कि ट्रैक पार करने के दौरान डाउन ट्रैक पर किसी अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा इस बात की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई. सूचना प्राप्त होने के पश्चात मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पर पंहुची. अधेड़ व्यक्ति की पहचान हो जाने के पश्चात पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई.
घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद परिजन मौके पर पंहुच गए और शव की पहचान किए. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि शव की पहचान हो गई है तथा पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment