जमीनी विवाद में मारपीट व गोलीबारी मामले में पुलिस ने 2 लोगों को डुमरांंव से किया गिरफ्तार, 2 लोगों ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कैथी पंचायत के धरौली में पिछले महीने के 9 अगस्त को जमीनी विवाद में जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में 60 वर्षीय किसान बड़क महतो की हत्या कर दी गई थी. घटना में बड़क महतो के पुत्र एवं उनके घर की एक महिला भी जख्मी हुई थी. मामले में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर डुमरांंव में छिपे घटना में आरोपित पिता एवं पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने दबिश के कारण घटना में आरोपित दो लोग पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
बताते चलें कि कैथी पंचायत के धरौली गांव में पिछले माह 9 अगस्त को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई थी. इसी दौरान 60 वर्षीय किसान बड़क महतो की गोली मारकर हत्या कर कर दिया गया था. इस घटना में उनका बेटा तथा घर की एक महिला भी घायल हो गई थी. इस मामले में गांव के 10 लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने तत्काल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य अभियुक्त फरार थे. बगेन थाने की पुलिस ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपनी सक्रियता तेज कर दी. इसी बीच डुमरांव में अभियुक्तों के छुपे होने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. इसके बाद थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने डुमरांव में घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड के अभियुक्त धीरेंद्र सिंह और उनके पुत्र अंकित सिंह को डुमरांव में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा लगातार छापामारी और दबिश के बाद अलगू सिंह और धनजी सिंह नामक दो अभियुक्तों ने शनिवार को बक्सर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने या सरेंडर नहीं करने की स्थिति में पुलिस कुर्की-जब्ती की भी शीघ्र कार्रवाई करेगी. पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से आगे की कार्रवाई की जा रही है. ताकि, पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
Comments
Post a Comment