एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में मानसिक तौर पर बीमार एक पुत्र ने अपनी मां की पीट-पीटकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के पश्चात ग्रामीणों ने अपनी ही मां की हत्या करने वाले हत्यारे पुत्र को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने के पश्चात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं, हत्यारे पुत्र को भी हिरासत में ले लिया. पुत्र के द्वारा अपने 70 वर्षीय मां को पीट-पीटकर गला दबाकर हत्या कर देने का यह घटना ग्रामीण इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस घटना के संदर्भ में राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव के रहने वाले रमेश पासवान ने अपनी मां के साथ मंगलवार की रात बुरी तरह मारपीट की थी. बाद में स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर वह शांत हो गया था. लेकिन, बुधवार की सुबह घर के सभी सदस्यों को सोते हुए देख उसने दोबारा अपनी मां पर हमला बोल दिया. उसने पहले बुरी तरह अपने मां के साथ मारपीट की और उससे भी मन नहीं भरा तो मां का गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया. पुत्र के द्वरा मारपीट करने एवं गला दबा देने के कारण 70 वर्षीय बितनी कुंवर की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मां की हत्या करने के बाद मानसिक तौर पर बीमार पुत्र भागने के फिराक में था जिसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक महिला वार्ड नंबर 5 के सदस्य भी हैं. उधर, इस घटना के पश्चात एसडीपीओ गोरख राम स्वयं मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने मातहतों तथा स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. गिरफ्तार हत्यारे पुत्र को पुलिस के द्वारा जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात रमेश पासवान को जेल भेज दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment