एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है. इसके बावजूद भी लोगों की शराब पीने की लत नहीं छूट रही है. पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों शराब तस्करों एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा शराब तस्करों एवं शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बताते चलें कि धनसोई थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब की नशे में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों शराबी शराब की नशे में हंगामा मचा रहे थे एवं वहां मौजूद लोगों से एक ही बघार रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए धनसोई थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि नशे में धुत तीनों व्यक्ति थाना के पास ही मोड़ पर हंगामा कर रहे थेतथा उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी. इसी बीच वहां मौजूद स्थानीय लोगों में से किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते हैं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तथा शराब के नशे में 3 लोगों को हिरासत में ले लिया. तीनों शराबियों की पहचान थाना क्षेत्र के समहुता निवासी राजकुमार राम, लालजी राम तथा बिसनपुरा निवासी दुलारचंद राम के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि लालजी राम तथा दुलारचंद राम जीजा साला थे. हिरासत में लिए गए तीनों शराबियों को पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच हेतु भेजा गया. मेडिकल जांच में हिरासत में लिए गए तीनों लोगों की शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके पश्चात पुलिस तीनों शराबियों को थाने लेकर पहुंची तथा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment