एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मल्लाह टोली के रहने वाले रामबाबू कुमार को जहाज घाट से शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि उत्तर प्रदेश से नाव के माध्यम से जहाज घाट के रास्ते तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहा है. सूचना को आधार मानते हुए पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया गया तथा शराब की खेप के साथ मल्लाह टोली के रहने वाले रामबाबू को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर शराब तस्कर के गिरफ्तारी हेतु जाल बिछाकर जहाज घाट से मला टोली के रहने वाले रामबाबू को 27 पीस 375ml रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब तथा 470 पीस 8 पीएम 180ml टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार तस्कर और बरामद शराब को लेकर पुलिस थाने पहुंची. थाने पहुंचने के पश्चात शराब बरामदगी मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार तस्कर को जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment