एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: नवानगर थाना क्षेत्र में आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. युवक की पहचान किरनी गांव निवासी सुनील साह के 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि जमुआ टोला गांव में यह घटना घटित हुई है.
घटना के संदर्भ में नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार अपने छोटे भाई के साथ आहर मे मछली मारने के लिये गया था. आहर मे जेसीबी से मिट्टी कटाई के कारण काफ़ी बड़ा गड्ढा बन गया है. मछली मारने के दौरान पैर फिसल जाने के वजह से रवि रवि कुमार का छोटा भाई पानी में डूबने लगा छोटे भाई को डूबते देख रवि उसे बचाने के आहर मे कूद गया. आहर में कूदने के पश्चात उसने छोटे भाई को तो बचा लिया. परंतु, वह खुद गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रवि के शव को आहर से बाहर निकाला एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इधर घटना की सूचना मिलने के पश्चात मृतक के घर एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होने के पश्चात मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम हेतु सदर मुख्यालय स्थित पुराने सदर अस्पताल भेजे. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिए. पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस के द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
Comments
Post a Comment