जाप के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने वीके ग्लोबल अस्पताल के मनमानी के विरुद्ध सीएस को सौंपा पत्र,लगाए गंभीर आरोप..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर में चल रहे निजी अस्पतालों के विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों के बीच एक बार फिर एक अस्पताल की कुव्यवस्था की शिकायत सिविल सर्जन से की गई है. जन अधिकार पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सोनू खरवार ने निजी नर्सिंग होम में मनमानी, लापरवाही एवं कुव्यवस्था की शिकायत सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ से की है. उन्होंने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि, नगर के गोलंबर के समीप स्थित वी.के. ग्लोबल अस्पताल में मनमानी फीस वसूलने के साथ-साथ कोरोना काल में गंदगी से परिपूर्ण परिवेश में रोगियों का इलाज किया जा रहा है. जो कि, किसी भी हाल में आम आदमी के स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं है. साथ ही संक्रमण फैलने का खतरा बड़े स्तर पर दिख रहा है.
ऐसे में उन्होंने मांग की है कि, नगर के सबसे चर्चित और सुव्यवस्थित वी.के. ग्लोबल चिकित्सालय तथा ऐसे अन्य अस्पतालों की जांच कराई जाए जिससे की जनता का दोहन रुके और बेहतर चिकित्सा प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि, ऐसे अस्पतालों का मानक सार्वजनिक किया जाए ताकि, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सबको प्राप्त हो सके.
मामले में अस्पताल संचालक डॉ वी.के. सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि, अस्पताल में भीड़ होने के कारण एक दिन मरीज का ऊपर वाले तल में रखकर इलाज किया जा रहा था जहां निर्माण जारी है. ऐसे में किसी ने उसकी तस्वीर खींच ली और वायरल कर दी.
उधर, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी.
Good work bhaiya
ReplyDelete