एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बलिरामपुर गाँव के समीप गुरुवार की सुबह स्नान करने के दौरान दो बच्चे आहर में डूब गए. बाद में ग्रामीणों तथा गोताखोरों के अथक प्रयास से दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. इस घटना की जानकारी मृत बच्चों के परिजनों को मिलने के पश्चात घर में कोहराम मच गया है.
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार कमरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले अनुराग राज, पिता - अजय राज एवं बलुवा गांव के निवासी रित्तिक कुमार, पिता - सचिन राम, बलिरामपुर गाँव के समीप आहर में स्नान करने के लिए गए थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस, छोटका नुआंव पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार तथा अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं, गोताखोरों की टीम टीम ने लगातार अथक प्रयास के बाद दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. जिसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस के द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में पुलिस के द्वारा यूडी केस दर्ज किया गया.
उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी के द्वारा प्रखंड कर्मी को भेजकर मृतक के परिजनों को 20-20 हज़ार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान कराया गया है.
Comments
Post a Comment