गोलीबारी कांड के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को अवैध हथियार के साथ आरोपी के पिता को पकड़ने मिली सफलता..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: छोटकी बसौली गांव में हुए गोलीबारी कांड में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में पहुंची पुलिस ने नामजद अभियुक्त के पिता को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसौली गांव में कुछ दिनों पूर्व दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें कई लोगों को नामजद बनाया गया था. नामजद अभियुक्तों में शामिल शिव शंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की छापेमारी के क्रम में शिव शंकर सिंह तो हाथ नहीं लगा लेकिन, उनके पिता रघुनाथ सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता अवैध हथियार लेकर सोए हुए थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. उन्हें अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस के द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया जाएगा. साथ ही साथ गोलीबारी कांड में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment