एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एक दर्दनाक हादसे में छत से गिरकर एक 12 माह के मासूम की मौत हो गई. यह घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बकुलहा पट्टी गांव में घटी है. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि रविवार की संध्या लगभग 6:00 बजे नंदलाल पासवान का 1 वर्षीय अबोध बालक ओम कुमार छत पर था. छठ की बाउंड्री नहीं होने के कारण वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने बताया कि उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन, वहां ड्यूटी पर डॉक्टर नदारद थे. बाद में बेहतर इलाज के लिए बच्चे को लेकर पटना जा रहे थे. लेकिन, बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. उधर, जैसे ही घरवालों को बच्चे के मृत्यु की खबर मिली सभी गमगीन हो गए.
Comments
Post a Comment