एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ठाकुर दयाल सिंह के टोला के रहने वाले पीड़ित पिता बेटी के अपहरण के मामले में जब थाने पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और उनकी फरियाद पर कोई सुनवाई नहीं की गई तो वह न्याय की गुहार लगाने डीएसपी कार्यालय पहुंचे. डीएसपी कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित पिता का आरोप है कि उनके द्वारा कृष्णाब्रह्म थाने में लिखित आवेदन दिया गया था. उनके लिखित आवेदन पर कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर थानाध्यक्ष के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तथा उन्होंने कहा कि थाने में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गई.
बताते चलें कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ठाकुर दयाल सिंह के टोला से पिछले 12 सितंबर को एक छात्रा टीसी लेने विद्यालय गई थी और देर शाम तक वह वापस घर नहीं लौटी देर शाम तक छात्रा के घर वापस नहीं लौटने से परिजनों के बीच बेचैनी बढ गई. परिजनों के द्वारा छात्रा को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन, वह नहीं मिली काफी प्रयास के बावजूद भी छात्रा का कहीं भी पता नहीं लग सका.
इसी बीच हताश परेशान पिता को तीसरे दिन कहीं से यह पता चला कि गांव के ही धर्मराज यादव बहला-फुसलाकर छात्रा को लेकर गायब हो गया है. मामले में पीड़ित पिता का कहना है कि धर्मराज पहले से शादीशुदा है तथा गुजरात के राजकोट के एक प्राइवेट फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी करता है.
इस संदर्भ में कृष्णा ब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय से जब बातचीत कर उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित पिता के द्वारा लिखित आवेदन तो दिया गया था. लेकिन, उन्होंने कहा था कि अपने स्तर से छात्रा की खोजबीन कर रहे हैं. तब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाए. उनके द्वारा इस तरह की बात कह कर अब ऐसा आरोप लगाया जा रहा है. जो कहीं से भी उचित नहीं है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
Comments
Post a Comment