नगर के प्रतिष्ठित विश्वामित्र अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीर..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सरः नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर के समीप स्थित विश्वामित्र अस्पताल में दोपहर के पहर कुछ लोगों के द्वारा अस्पताल कर्मचारियों के साथ सरेआम मारपीट की गई तथा उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए गाली गलौज भी की गई. मारपीट कर रहे लोगों के द्वारा विश्वामित्र अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव झा का नाम लेते हुए उन्हें मौके पर बुलाने की बात कही जा रही थी. लेकिन, उस वक्त अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव झा वाराणसी अपने आवास पर थे. मारपीट एवं गाली गलौज करने की बात जब अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा डॉ. राजीव झा को फोन के माध्यम से दिया गया तो वह वाराणसी से अपने निजी वाहन से बक्सर स्थित अपने अस्पताल पर पहुंचे. जहां पहुंचने के पश्चात उन्होंने अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनके अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं एवं अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. मारपीट कर रहे कुछ लोगों की पहचान उनके द्वारा की गई है एवं अन्य लोगों की पहचान नहीं की जा सकी.
इस संदर्भ में डॉ. राजीव झा के द्वारा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन चार नामजद एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध मारपीट तथा गाली गलौज एवं रंगदारी मांगे जाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दी गई है. साथ ही साथ उनके द्वारा अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे लोगों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. मामले में उनका कहना है कि स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा उन्हें कॉल कर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की भी बात कही जा रही है तथा मामले को आपसी सहमति से सुलह कराने की भी बात कही जा रही है. खबर लिखे जाने तक डॉ. राजीव झा के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दे दिया गया है. लेकिन, अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
इस संदर्भ में जब नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से मामले में जानकारी लेने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका कॉल नहीं लगा तथा उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका.
Comments
Post a Comment