शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बक्सर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, अपने चुनाव लड़ने की चर्चा का किया खंडन..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर रविवार को बक्सर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों को लेकर वह बक्सर पहुंचे हैं. पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा की खंडन करते हुए कहा कि यह अफवाह है, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. हालांकि, उन्होंने एक बात यह भी कहा कि चुनाव लड़ना कोई असंवैधानिक या गैर कानूनी कार्य नहीं है कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी चुनाव लड़ सकता है. फिलहाल चुनाव लड़ने की मेरी मंशा नहीं है. जब चुनाव लड़ने की मन बनेगी तो पत्रकारों को साफ तौर पर बताया जाएगा.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी तेज हो गई है कयासों का दौर चल पड़ा है. कई लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं. इसी दौरान एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हालांकि, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद सारे कयासों का खंडन कर दिया है.
एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बक्सर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा की खंडन करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की कयासों का मैं खंडन करता हूं. यह पूरी तरह अफवाह है. हालांकि, पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस्तीफा देकर राजनीति में आए तो क्या गलत है? क्या राजनीति में आना गुनाह है? चुनाव को लेकर तरह-तरह की कयासे लगाई जा रही है. तरह-तरह की अफवाहें राजनीतिक गलियारों में उड़ रही हैं. मेरे बारे में भी अफवाह उड़ाई जा रही है कि मैं चुनाव लड़ने वाला हूं . जो इस वक्त तक पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा कि भविष्य में कुछ भी हो सकता है. पत्रकारों को संबोधित करने के पश्चात कुछ समय तक परिसदन में डीजीपी रुके और फिर वह अपने आगे की कार्यक्रमों के लिए निकल पड़े.
Comments
Post a Comment