रोजगार मांगे इंडिया आंदोलन के तहत मणियांं गांव में युवाओं ने टोर्च एवं मोमबत्ती जलाकर किया विरोध प्रदर्शन..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नावानगर प्रखंड के मड़ियां गांव में छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने रोजगार मांगे इंडिया आंदोलन के तहत टार्च तथा मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जमकर विरोध किया. इस दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए. साथ ही केंद्र सरकार का जम कर आलोचना भी किया. युवाओं ने कहा कि रेलवे समेत विभिन्न सरकारी संस्थानों में भर्तियां बंद है. ताकि, भर्तियों को रोककर उन पदों को खत्म कर उन सेवाओं का निजीकरण किया जा सके. ऐसे में देश में बेरोजगारों की संख्या काफी बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि सरकार देश हित में कार्य करें तथा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराई जाए. जिससे कि बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जा सके.
इस दौरान नावानगर और केसठ प्रखंड के विभिन्न गांवों में युवाओं ने मोमबत्ती आदि जलाकर केन्द्र सरकार का विरोध जताते हुए रोजगार की मांग की. वहीं, वामपंथ से जुड़ी विभिन्न पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इसका समर्थन किया. जिसमें मुख्य रूप से इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला सचिव नीरज कुमार, मनमोहन प्रसाद, रघुनंदन कुमार राम, अजय बैठा, मंसूर आलम, गणेश पासवान, संजय यादव सहित काफी संख्या में बेरोजगार युवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके समर्थन में पूर्व मुखिया एवं किसान नेता रामदेव सिंह भी शामिल रहे.
Comments
Post a Comment