एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा ओपी पुलिस के द्वारा महादेवगंज बाजार के समीप चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में चेकिंग के दौरान एक बाइक पर कार्टून में 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि शराब बरामदगी के दौरान तस्कर भागने में सफल हो गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा महादेवगंज सत्यम पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं जांच अभियान को देखकर अपनी बाइक को कुछ दूर पर ही खड़ी कर भागने लगा. जिस पर पुलिस को बाइक सवार पर शक हुआ. जब पुलिस नजदीक जाकर बाइक पर रखे कार्टून को जांच किया तो पुलिस के द्वारा कार्टून से 180ml के इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब के 9 बोतल बरामद किया गया. बाइक पर रखे कार्टून से शराब बरामद होने के पश्चात पुलिस के द्वारा बगैर नंबर प्लेट के उस बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया गया. बगैर नंबर प्लेट के बाइक व बरामद शराब को लेकर पुलिस थाने लेकर पहुंची थाने पहुंचने के पश्चात पुलिस के द्वारा कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक व शराब को छोड़कर भागे तस्कर को पुलिस के द्वारा पहचान कर लिया गया है तथा शराब बरामदगी मामले में पुलिस के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस के द्वारा कारोबारी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment