जनवितरण प्रणाली के दुकान के विवाद के कारण कर दी गई युवक की हत्या, पिता ने 5 के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बेलांव गाँव में खेत में मिली युवक की शव मामले में मृतक के पिता के द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध सिकरौल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतक के पिता के द्वारा पुलिस को दिए गए अपने लिखित आवेदन में बताया गया है कि उनके पुत्र का जनवितरण प्रणाली के दुकान को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था. उसी विवाद के कारण पाँच लोगों ने मिलकर उनके पुत्र की हत्या कर दी है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें 5 लोगों को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र ने जन वितरण प्रणाली की दुकान का लाइसेंस लिया था. जबकि, नामजद अभियुक्त उसे दुकान चलाने से नामजद लोग मना कर रहे थे. मामले में मनीष कुमार, श्रीराम पासवान, राम कुमार पासवान, राजाधारी पासवान, जयप्रकाश राम एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. अनुसंधान के क्रम में जो भी जानकारी मिलेगा उस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल, मृतक के पिता के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर पुलिस के द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की प्रयास की जा रही है.
Comments
Post a Comment