एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पुराने सदर अस्पताल के समीप अज्ञात अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने के नियत से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. गोलीबारी की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों के द्वारा दिया गया. सूचना प्राप्त होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.
इस घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी टिंकू उपाध्याय ने बताया है कि इसी अज्ञात अपराधियों के द्वारा उनके घर के समीप गोलीबारी की गई है. टिंकू उपाध्याय ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि वह देर शाम तकरीबन 9 बजे जब घर लौट कर आए तो किसी ने फायरिंग की. फायरिंग करने वालों को उन्होंने देखा नहीं है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची तथा मामले की तफ्तीश शुरू हो गई है. घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा बरामद हुआ. मामले में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई लिखित आवेदन थाने में अब तक नहीं दिया गया है. पुलिस बरामद खोखा एवं स्थानीय निवासी के बयान तथा अपने जांच पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुराने सदर अस्पताल के समीप अज्ञात अपराधियों के द्वारा टिंकू उपाध्याय के घर के सामने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के क्रम में जो भी बात सामने आएगी. उस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Comments
Post a Comment