एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार डुमरांव थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों शराब तस्करों एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें शराबियों एवं शराब कारोबारियों व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बताते चलें कि डुमरांव थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा बुधवार को बक्सर के रहने वाले जाहिद खान को डुमरांव स्टेशन के समीप से शराब के नशे में हिरासत में लिया गया तथा मेडिकल जांच हेतु डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भेजा गया.
जहां मेडिकल जांच के उपरांत उक्त शराबी की शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर पुलिस के द्वारा उसे थाना लाने के पश्चात मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने बताया कि थाना क्षेत्र में बिहार में लागू शराब बंदी कानून को प्रभावी बनाए रखने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जो कि आगे भी अनवरत जारी रहेगा.
Comments
Post a Comment