बक्सर में विश्व विख्यात 52 वां सिय- पिय मिलन महोत्सव आरंभ, देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु व संत समाज के लोग..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नया बाजार श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में 52 वां सिय-पिय मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया है. आयोजन के दौरान देश के कोने-कोने से साधु-संतों व श्रद्धालुओं का पंहुचने का सिलसिला जारी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल हरियाणा व राजस्थान आदि से एवं मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, काशी आदि धार्मिक स्थलों से संत समाज के लोग व श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
बिहार के विभिन्न जगहों से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं. दमोह की कीर्तन मंडली एक दिन पूर्व ही पहुंच गई है. इस दौरान किसी ने अपने को साकेतवासी परम् पूज्य नारायणदास जी भक्तमाली उपाख्य नेहनिधि मामा जी का धर्म भाई तो किसी ने उनका परम् कृपा पात्र शिष्य बताया है. लोगों का कहना है कि इस बक्सर धाम की महिमा अपरिमेय है, यहां आने से सालभर के लिए शरीर को ऊर्जा मिल जाती है. संत महानुभाओं के आगमन से महर्षि विश्वामित्र की यह धरती पावन हो रही है. सीताराम विवाह महोत्सव स्थल पर बह रही भक्तिरस की धारा से पूरी विश्वामित्र नगरी राममय हो गई है. लोग भक्ति रस में डूबकर गोते लगाते नजर आ रहे हैं.
Comments
Post a Comment