एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमराव थाना क्षेत्र के पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महरौरा गांव में छापेमारी कर 21 पीस सुपर स्पीड व्हिस्की 180ml अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. डुमराव थानाध्यक्ष विंदेश्वरी राम के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उक्त शराब कारोबारी बेचन राय पूर्व में भी दो बार शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है.
गुप्त सूचना के आधार पर तीसरी बार उसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा उसके अड्डे पर की गई तलाशी के दरमियान उसके पास से 21 पीस 180ml सूपर स्पीड व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
जिसके बाद बरामद शराब एवं गिरफ्तार शराब कारोबारी को पुलिस के द्वारा थाना लाया गया तथा शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया एवं न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment