एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर ओपी पुलिस ने पूर्व के शराब बरामदगी मामले में नोनिया डेरा गांव के रहने वाले लालबाबू चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 1 सप्ताह पूर्व इनके पास से पुलिस के द्वारा साढ़े 9 लीटर देसी शराब बरामद किया गया था तथा शराब बरामदगी के दौरान उक्त शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उसे पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के नोनिया डेरा से गिरफ्तार किया गया और कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि उक्त शराब कारोबारी को पुलिस के द्वारा पूर्व में भी दो बार शराब बरामदगी मामले में जेल भेजा गया था तथा हर बार जेल से छूटने के बाद वह शराब के अवैध कारोबार से जुड़ जाता था. इस बार भी वह जेल से छूटने के बाद शराब के अवैध धंधे से जुड़ गया था. उसके पास से पुलिस के द्वारा 1 सप्ताह पूर्व साढ़े 9 लीटर देसी शराब बरामद की गई थी. उसी मामले में उसे पुलिस के द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment